सपनों में यात्रा शुरू

अप्रैल 1, 2006 at 8:59 पूर्वाह्न 2 टिप्पणिया

घर जाने के लिए और दस दिन बाकी हैं पर पिछले एक महीने से रोज़ रात को अजीब अजीब सपने आ रहे हैं। ख्वाब में अपने घर आ-जा रहा हूं। कभी मेरी फलईट मिस हो रही है, कभी बंगौर का टिक्ट नहीं मिल रहा और कभी बारिश की वजे से फलईट केन्सल हो रही है वगेरा वगेरा।

आज का ताज़ा तरीन ख्वाब ये है के एक मलबारी ने मुझ से कहा तुम कालीकट (केरला का शहर) क्यों नही चले जाते जिसका किराया भी बहुत कम है जहां से ट्रेन तुमहें सिर्फ पांच घंटों में बंगलौर पहुंचा देगी। पैसा बचाने के चक्कर में ख्वाब में ही दुबई से कालिक्ट पहुंचा और वहां से ट्रेन पकड कर बंगलौर जा रहा था के ट्रेन का एक्सीडंट हो गया सभी बोगियाँ अलग अलग होगई। ख्वाब ही में बड़बड़ाया कि कितना पागल हूं एक मलबारी के घटिया ईडिए पर कालीकट आ गया और मेरे साथ ही ऐसा होना था के ट्रेन का एक्सीडंट होगया।

अभी पिछले सप्ताह का ख्वाब है के घर पहुंचने के बाद अम्मी ने मेरा पासपोर्ट फाड फेंका बस बहुत होगया, अपने देश में सब कुछ है किया ज़रूरत है दूसरे मुल्कों में नौकरी करने की? फिर अब्बा से कहने लगीं फौरन शुऐब की शादी करवा दो वरना ये फिर दुबई भाग जाऐगा।

कहते हैं दिन भर हम जो भी करते हैं वही सपनों में नज़र आता है पर मेरे सपनों में मेरी ही आजीब आजीब फिल्में रेलीज़ होती हैं जो मैं ने कभी साईन नहीं किया।

Entry filed under: टैम पास.

ये दुबई नहीं केरला है दफतर में केमरे

2 टिप्पणियां Add your own

  • 1. Pratik  |  अप्रैल 1, 2006 को 9:53 अपराह्न

    सपने में ही सही, लेकिन आपके अब्बा ने बिल्कुल ठीक बात कही है। शायद इस बार बंगलौर पहुंचने पर वास्तव में ही आपके लिये कोई ‘प्रोग्राम’ बना रखा हो। 🙂

  • 2. SHUAIB  |  अप्रैल 3, 2006 को 9:10 पूर्वाह्न

    Pratik जीः
    जनाब आप तोमुझे और भी डराने लगे 😉
    आपसे एक शिकायत ये है कि आप अपने ब्लॉग पर लिखते क्यों नहीं?–>

टिप्पणी करे

Trackback this post  |  Subscribe to the comments via RSS Feed


हाल के पोस्ट

अप्रैल 2006
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Feeds